Shimla News: पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर | Himachal News

2023-02-10 2



#shimlanews #snowfall #yellowalert

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार को रोहतांग, कुंजुम दर्रा, अटल टनल सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में भी हल्की बर्फबारी हुई है। खिड़की में हल्की बर्फबारी के कारण चौपाल रोड पर वाहनों के चलने के लिए फिसलन। शिमला जिले के अन्य इलाकों में बादल छाये हुए हैं। किसी भी आपात स्थिति में निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क किया जा सकता है। मौसम की करवट से जिला कुल्लू और जनजातीय क्षेत्र लाहौल में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।